विधायक ने 5 करोड़ राशि की प्रखंड परिसर कर्मचारी आवास किया शिलान्यास

States

Eksandeshlive Desk

नामकुम। नामकुम प्रखण्ड में सोमवार को खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने ग्राम सपारोम में तालाब के दोनों तरफ 350 फीट गार्डवाल का निर्माण लागत 23,92,600 रुपये एवं नामकुम प्रखण्ड सह अंचल परिसर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी,पर्यवेक्षीय,तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी आवास तथा प्रखण्ड परिसर का विकास विविध निर्माण लागत 4,93,31,301 रुपये कार्य की आधारशिला रखी। इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, जिला परिषद सदस्य रीता होरो, अंचल अधिकारी सह प्रभारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रभात भूषण सिंह, विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, कांग्रेस के रांची जिला उपाध्यक्ष रमेश पांडे,विजय टोप्पो, मंगरा कच्छप, अरविंद लोहार, सरस्वती देवी,रोज लकड़ा, जीता कच्छप, पतरस तिर्की, संदीप तिर्की, माधो कच्छप, मेरी तिर्की, सुनील उरांव,अंजू लकड़ा, रेनू कुमारी, निर्मला गाड़ी, पंचू तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Spread the love