विधायक ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, बड़कागांव में लगाया जनता दरबार

Ek Sandesh Live Politics

लोगों की समस्याएं सुनी और प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय को ससमय कार्य संपादित करने का दिया निर्देश ।

RANJAN

बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत अंचल कार्यालय इन दिनों करप्शन में डूबा हुआ है। दबी जुबान में जनता कह रही है, कि अंचल कार्यालय से कोई भी काम बिना पैसे का नहीं हो रहा है। चाहे वह मोटेसन का काम हो, खाता शुद्धिकरण का काम हो , जमीन विवाद क्लीयरेंस का काम हो या फिर जमीन माफी का कार्य इत्यादि। अंचल कार्यालय में दिया गया आवेदन लंबे समय तक पेंडिंग पड़ा रहता है, जब तक आप दलालों के माध्यम से संपर्क नहीं करेंगे तब तक आपका काम अंचल कार्यालय से संपादित होना मुश्किल है। जनता ने अंचलाअधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा है की अंचलाधिकारी कंपनियों के काम में अधिक समय देते हैं और आम जनता को बहुत कम समय देते हैं। लोगों का यह भी कहना है कि अंचल कार्यालय से खासकर जमीन संबंधी जितने भी कार्य पिछले 5 वर्षों में संपादित हुए हैं सभी कार्यों कि अगर जांच की जाए तो सभी कार्यों के लिए पैसे लेनदेन की बात सामने आ सकती हैl अंचल कार्यालय के इस व्यवहार से राज्य सरकार की छवि को खासा नुकसान हो रहा है, इसे जल्दी सुधारा नहीं गया तो चुनाव परिणाम में इसका असर देखने को मिल सकता है।
हालांकि इन सभी के बीच क्षेत्र की विधायक अंबा प्रसाद का कल बड़कागांव में जनता दरबार था, आचार संहिता खत्म होने के बाद बिधायक का जनता दरबार पुनः शुरू हो गया है। मंगलवार को विधायक अंबा प्रसाद ने प्रखंड मुख्यालय में स्थित विधायक कक्ष में जनता दरबार लगाकर प्रखंड के दुरदराज इलाको से आए लोगों से मुलाकात की उनकी समस्याओं को सुना एवं निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक ने इस दौरान पूरे प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कर्मियों को ससमय कार्यालय पहुंचने एवं कार्य में किसी प्रकार की देरी नहीं करने हेतु निर्देशित किया। विधायक ने इस दौरान कहा कि आचार संहिता लगने के कारण कई महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति नहीं हो पाई थी कई योजनाओं का टेंडर प्रक्रिया में जाने के बाद आचार संहिता की घोषणा होने पर टेंडर प्रक्रिया को रोक दिया गया, अब आचार संहिता खत्म हो गया है करोड़ों की महत्वपूर्ण योजनाएं धरातल पर उतरेगी। विधायक ने कहा कि बड़कागांव चौक में लाइब्रेरी, सिरमा में गार्डवाल सहित कई पंचायत में सड़कों का निर्माण कार्य होना है।

इस दौरान मुखिया चरका करमाली, पंचायत अध्यक्ष छोटे खान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आनंद मेहता, वरिष्ठ कांग्रेसी शमशेर आलम, निर्मल महतो, सन्नी गुप्ता, मोहम्मद इनाम, राजेश रंजन, हरदयाल महतो, चेतलाल महतो, मोजिन मियां, देवदत्त कुमार, सिराज मियां, कुंती कुमारी, लखेश्वरी कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।