AMIT RANJAN
जलडेगा: जलडेगा में प्रचंड गर्मी पड़ने के साथ विभिन्न गांवों के लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो वर्षों के अंदर जल जीवन मिशन योजना एवं पीएचडी विभाग द्वारा घर घर जल पहुंचाने को लेकर सोलर जलमिनार स्थापित किया गया परंतु लाखों रूपये से लगा अधिकांश सोलर जलमिनार कुछ न कुछ खराबी के कारण खराब पड़ा हुआ है और ग्रामीणों को समूचित लाभ नहीं मिल पा रहा है तथा ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। कुटंगिया डुडिगटोली में छः महीने पहले पाईप लाईन बिछाकर छोड़ दिया गया है। जबकि न बोरिंग हुआ है और न ही सोलर जलमिनार लगाएं गये है। फलस्वरूप लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोनमेरला बलडेगा डोमराटोली में एक महीने होने को है। सोलर जलमिनार का मशीन खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टाटी बरडेगा लेकोटोली में दो वर्ष पूर्व में ही सोलर जलमिनार खड़ा कर दिया गया परंतु न सोलर लगा न ही बोरिंग हुआ। ओडगा में खुले में पाइप छोड़ दिया गया। टाटी बाड़ीबिंरगा धूचराटोली में एक वर्ष पूर्व बोरिंग किया गया, लेकिन न पाईप बिछाया गया और न ही सोलर जलमिनार ही लगा। लमडेगा गिरजा टोली में लगे सोलर जलमिनार का मोटर काम नहीं कर रहा है। फलस्वरूप लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है एवं भटकना पड़ रहा है। पतिअंमबा पुजार टोली के सोलर जलमिनार का बॉक्स एवं पाईप कटे होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। सेमेरिया पहानटोली में सोलर जलमिनार में लगा सेमरसेबल खराब होने से जलमिनार बेकार साबित हो रहा है। लमडेगा पंचायत सचिवालय में लगा सोलर जलमिनार का मोटर, बॉक्स सहित अन्य मशीनें ख़राब हो जाने से सोलर जलमिनार काम नहीं कर रहा है। सेमेरिया मंदिर टोली में लगा सोलर जलमिनार में सेमरसेबल खराब हो गया है, फलस्वरूप ग्रामीणों को पेयजल के लिए दिक्कतें हो रही है। टिनगिना टिकरा बघियाटाड़ में लगा सोलर जलमिनार में मोटर एवं पाईप में गड़बड़ी के कारण ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वही परबा सुगारेखा में जलमिनार बनाने के लिए एक वर्ष होने को है। नींव फाऊंडेशन बनाकर छोड़ दिया गया है। वही लोमबोई तिलाईजारा डुमरटोली में एक कुआं में मोटर फिट कर दिया गया जो वर्तमान में सुख चुका है। जिससे वहां के ग्रामीणों को सोलर जलमिनार से मिलने वाली पेयजल की सुविधा नहीं मिल पा रही है। कोनमेरला सप्ताहिक बाजार टांड़ में लगा सोलर जलमिनार एक वर्ष होने को है खराब पड़ा हुआ है। फलस्वरूप सप्ताहिक बाजार आने वाले लोगों एवं ग्रामीणों को पेयजल लिए काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। प्रखंड के कई अन्य पंचायतों में लगे गांव टोला में भी लगे अधिकत्तर सोलर जलमिनार का यही हाल है। बनने के कुछ महीनों के बाद से अधिकतर सोलर जलमिनार में कुछ न कुछ खराबी आ जाने के कारण सोलर जलमिनार जिस उद्देश्य से लगाए गए हैं। वह उद्देश्य पूर्ण होते दिखाई नहीं पड़ रहा है।