कोलेबिरा पुलिस 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए तत्पर: शशि शंकर सिंह

Ek Sandesh Live

कोलेबिरा के नए थाना प्रभारी ने लोगों संग की बैठक, अपराध नियंत्रण व बकरीद को लेकर मांगा सुझाव

AMIT RANJAN

सिमड़ेगा/कोलेबिरा: कोलेबिरा थाना परिसर में बकरीद पर्व को देखते हुए मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कुर्बानी व नमाज अदा करने के संबंध मैं जानकारी दी मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किड़ो व अंचल अधिकारी अनूप कच्छप ने को संबोधित करते हुए कहा जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपिल की।

वही नए थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह ने कहा त्यौहार के समय सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी वही पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। त्यौहार के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सचेत है। त्यौहार की पूर्व से ही इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर है। किसी भी तरह के विवादित या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि त्योहार के दौरान शराब या नशा का कारोबार करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही नए थाना प्रभारी ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही प्रखंड के लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ सभी का परिचय प्राप्त किया। अवसर पर कोलेबिरा को अपराध मुक्त बनाने को लेकर चर्चा की गई। थानेदार शशि शंकर सिंह ने कहा एसपी के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण लेकर 24×7 कोलेबिरा पुलिस आपके साथ है। इसके लिए समाजसेवी संस्थाओं के अलावे ग्रमीणों का सहयोग चाहिए। त्योहार सामाजिक सौहार्द्ध व आपसी भाईचारा के साथ बनाएं अफवाहों पर ध्यान न दे।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग व प्रखंड प्रमुख दुतामी हेंब्रम ने नए थाना प्रभारी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए थाना प्रभारी का स्वागत किया। अवसर पर सब इंस्पेक्टर अरबिन्द कुमार, इंद्रजीत समद, एएसआई कौसल किशोर सिंह, ग्राम पंचायत मुखिया अंजना लकड़ा, पंचायत समिति सदस्‍य ज्योति कश्यप, दिब्या रोज, उषा देवी, शिव चरण बड़ाइक, मुमताज आलम, बदरुद्दीन अहमद, जितेंद्र तिवारी, अनुपम कुंमार, बिनोद कुमार, दिलीप प्रसाद के अलावे कई गणमान्य लोग एवं वार्ड सदस्य मौजूद थे।