ED ऑफिस पहुंचे कारोबारी विष्णु अग्रवाल, इन मामलों में पूछताछ शुरू

Ek Sandesh Live States

रांची के प्रसिद्ध न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल आज (21 जून)  रांची स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे. उन्हें सुबह साढ़े 10 बजे ईडी ऑफिस बुलाया गया था. लेकिन वो ईडी ऑफिस करीब 1 घंटे देर यानी 11:20 मिनट में पहुंचे. बता दें कि उनसे सेना की जमीन खरीद बिक्री मामले में ईडी के अधिकारी पूछताछ करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार विष्णु अग्रवाल से पूछताछ के बाद ED उन्हें भी हिरासत में ले सकती है.

आपको बता दें कि विष्णु अग्रवाल रांची में सेना जमीन घोटाले का आरोपी है इसके साथ ही उस पर रांची के चेशायर होम रोड की जमीन के कागजात में छेड़छाड़ का भी आरोप है. विष्णु पर सेना के 4 एकड़ से अधिक जमीन बेचने का आरोप लगा है. विष्णु कोलकाता का कारोबारी है, और एक साल पहले पुरुलिया से रांची आकर बसा है.बिष्णु रांची में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन का मालिक है. विष्णु अग्रवाल ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को गोवा का ट्रिप भी करवाया था.

बता दें आज विष्णु अग्रवाल से ईडी ने जमीनों के कागजात की मांग की है. विष्णु को आज ईडी के समक्ष सेना की जमीन के दस्तावेज,नामकुम स्थित जमीन के दस्तावेज, न्यूक्लियस मॉल जिस जमीन पर बना है, उसके कागजात. इन सब के अलावा ईडी परिवारिक सदस्यों के नाम पर जो जमीन खरीदा गया है, उसके दस्तावेज के साथ पेश