विद्यालयों में गूंजा “वंदे मातरम” राष्ट्रगीत

360° Ek Sandesh Live

छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने एक स्वर में गाया राष्ट्रगीत, देशभक्ति के रंग में रंगा विद्यालय परिसर

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा) :राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को प्रतापपुर प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में गौरव दिवस के रूप में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे, कन्या मध्य विद्यालय प्रतापपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बलवादोहर, राज्य संपोषित +2 उच्च विद्यालय प्रतापपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमा कातू, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय शिवपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांती, यूएचएस लिप्ता,यूएचएस गेरुआ, यूएमएस ननईकला, यूएमएस बरूरा तथा उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कौरा सहित कई विद्यालयों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से “वंदे मातरम” का सस्वर गायन किया।विद्यालय परिसरों में गूंजते राष्ट्रभक्ति नारों से वातावरण देशप्रेम की भावना से सराबोर हो गया। छात्रों ने देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनके योगदान को नमन किया, जिन्होंने “वंदे मातरम” को राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता का प्रतीक बनाया।कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने राष्ट्रगीत के इतिहास और उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “वंदे मातरम” केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और अस्मिता की अभिव्यक्ति है।इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय लिप्ता के प्रधानाध्यापक परमेश्वर महतो ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में राष्ट्रप्रेम और देश के प्रति कर्तव्यभाव जागृत करने का माध्यम बनते हैं। उन्होंने कहा कि आज के छात्र ही आने वाले कल के देशनिर्माता हैं, जिन्हें अपने देश के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेनी चाहिए। विद्यालयों में आयोजित यह कार्यक्रम छात्रों के मन में देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना को और प्रबल करने वाला सिद्ध हुआ।

Spread the love