Sunil Verma
रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय में शनिवार को तीन दिवसीय ‘वेट उत्सव 2023’ शुरू हो चुकी है । उत्सव का उद्घाटन करते हुए पशु चिकित्सा संकाय के अधिष्ठाता डॉ सुशील प्रसाद ने कहा कि व्यक्तित्व के संतुलित विकास के लिए छात्र-छात्राओं का सांस्कृतिक, साहित्यिक कार्यक्रमों और खेलकूद गतिविधियों में भी भाग लेना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना अध्ययन में समय और ऊर्जा लगाना। संगीत और साहित्य की साधना में लगने से मनुष्य की कोमल भावनाएं पुष्पित, पल्लवित और समृद्ध होती हैं। महाविद्यालय के वार्डन डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि शनिवार को रंगोली, पोस्टर डिस्प्ले, वाद विवाद प्रतियोगिता, आॅन द स्पॉट पेंटिंग तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 29 और 30 जनवरी को एकल गायन, एकल नृत्य, बैडमिंटन मेंस डबल्स एवं मिश्रित युगल, मैराथन, टग आफ वार, फेस पेंटिंग, कविता एवं शायरी, समूह नृत्य एवं समूह गीत तथा माइम प्रतियोगिता होगी। समापन समारोह महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में होगा।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में स्नातक तथा विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में लगभग 250 छात्र छात्राएं हैं जिनका एक बड़ा भाग कार्यक्रमों में भाग ले रहा है।