विद्यार्थियों में बहुमुखी प्रतिभाओं को उजागर करना हमारा कर्तव्य: सुषमा सिंह

360° Education Ek Sandesh Live Sports

कराटे प्रतियोगिता में स्काई अप पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

Nutan

लोहरदगाः लोहरदगा डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को जे एम एस पब्लिक स्कूल हरमू लोहरदगा में डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।लोहरदगा डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन के सचिव सह टेक्निकल डायरेक्टर रेंसी श्रवण कुमार साहू के नेतृत्व में संपन्न इस कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगीता में जेएमएस पब्लिक स्कूल हरमू लोहरदगा, स्काई अप पब्लिक स्कूल कुम्हरिया भंडरा, लिवेंस एकेडमी, एंजेल पब्लिक स्कूल किस्को, लोहरदगा मेन ब्रांच समेत छह टीमों के 115 छात्र-छात्राओं ने सीआई (फाइट) और काता चैंपियनशिप में भाग लिया। जिसमें स्काई अप पब्लिक स्कूल कुम्हरिया ने सर्वाधिक 21 गोल्ड मेडल्स के साथ ओवर एंड ऑल चैंपियन का स्थान प्राप्त किया। जबकि 19 मेडल्स के साथ जेएमएस पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान, लोहरदगा मेन ब्रांच ने 07 मेडल्स के साथ तृतीय स्थान और एंजेल पब्लिक स्कूल ने 06 मेडल्स के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेएमएस स्कूल की निर्देशिका सुषमा सिंह मौजूद थीं जबकि विशिष्ठ अतिथि सह जिला कराटे एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सेंसाई जगनंदन पौराणिक, वाइस प्रेसिडेंट सेंसाई कयूम खान, सुनील अग्रवाल, रांची हाईकोर्ट के एडवोकेट राजीव रंजन सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर जेएमएस पब्लिक स्कूल की निर्देशिका सह एसोसिएशन की संरक्षिका डॉक्टर सुषमा सिंह ने उपस्थित अतिथियों, पैरंट्स और छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में सभी प्रकार की बहुमुखी की प्रतिभाओं को उजागर करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि आगामी 21, 22 और 23 दिसंबर को विद्यालय में छात्र-छात्राओं का फ्री एडमिशन लिया जाएगा, जिसका लाभ लें। विशिष्ट अतिथि कयूम खान ने कहा कि आज सेल्फ डिफेंस की कला सीखना समय की मांग है। खासकर बच्चियों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि कराटे सिर्फ स्पोर्ट्स गेम तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कैरियर बनाने में भी सहायक है। रविवार को हुई इस कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एसोसिएशन के चेयरमैन सेंसाई जगनंदन पौराणिक, सेंसाई कयूम खान, डॉ सुषमा सिंह, सुनिल अग्रवाल समेत अन्य अतिथियों ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस कराटे चैंपियनशिप में मुख्य ऑफिशियल्स और रेफरी के बतौर लातेहार जिले के सेंसाई मदन लाल, सेंसाई संतोष कुमार, सेंसाई संगीता तोप्नो, लोहरदगा से सेंसाई सत्यम उरांव, सेंसाई सूर्यावती, सेंसाई अनमोल साहू, सेंसाई दिव्याकाश साहू, सेंसाई अमित उरांव, सेंसाई इंद्रजीत तिग्गा, सेंसाई गोविंद भगत, सेंसाई सानिया परवीन, सेंसाई मुस्तरी खातून आदि मौजूद थे। मौके पर एंजेल पब्लिक स्कूल की प्राचार्या तरन्नुम जहां, शिक्षिका दीपा देवी समेत बड़ी संख्या में माता-पिता और स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद थे।