विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया

360° Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

Ranchi : बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के नेवरी विकास चौक पर स्थित विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। जहां एक अगस्त से सात अगस्त तक स्तनपान पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा स्तनपान के महत्व,मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव तथा सही तरीके से स्तनपान कराने की विधियों की जानकारी साझा की गई। प्रसव पूर्व जागरूकता,शिशु को स्तनपान कराने के प्रारंभिक घंटे और कार्यशील माताओं के लिए स्तनपान विकल्प पर व्याख्यान दिए गए। छात्रों ने रंगोली प्रतियोगिता,पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन आदि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नर्सिंग के छात्रों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे भविष्य में मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता फैलाएंगे। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह संस्थान के अध्यक्ष राम लखन मेहता,निदेशक राधा चरण सिंह,डॉ शिव प्रसाद सिंह,प्राचार्य डॉ एपी सिंह,डॉ मुकेश कुमार,नर्सिंग प्राचार्या अनूपा खलखो,एसके तिवारी, सत्येंद्र सिंह,अनिल सिंह एवं मोहम्मद इरशाद द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि राम लखन मेहता ने कहा कि स्तनपान मां-बच्चे दोनों के लिए प्रकृति का अनमोल उपहार है। मां का दूध शिशु के लिए भोजन ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण आहार है। हल्का और सुपाच्य होने के साथ सभी पोषक तत्व सही मात्रा में मौजूद होते हैं। मां के दूध में एंटीबॉडी सहित संक्रमण और अन्य कई बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है। इसलिए इसे शिशु का पहला टीका भी कहा जाता है। जो कि बच्चे में मस्तिष्क के विकास के लिए मदद करता हैं। निदेशक राधा चरण सिंह ने कहा कि मां का दूध बच्चे के लिए अमृत से कम नहीं है। इसके बाद भी महिलाएं भ्रांतियों के चलते अपने बच्चे को स्तनपान कराने से कतराती हैं। यही सोच बच्चे के स्वास्थ्य पर असर डालती है। चिकित्सक जन्म के बाद बच्चों को मां का दूध पिलवाते हैं। इसके साथ ही बच्चे को छः माह तक मां का दूध पिलाने की सलाह दी जाती है लेकिन महिलाएं इस सलाह पर अमल नहीं कर पातीं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्व में स्तनपान के द्वारा शिशुओं के स्वास्थ्य में बदलाव से माताओं को जागरूक करने व उनकी जिम्मेदारियों को अवगत कराना था। इनके अलावा डॉ शिव प्रसाद सिंह,सत्येंद्र सिंह,प्रचार्य एपी सिंह ने भी स्तनपान की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में नर्सिंग के छात्रों ने स्तनपान के फायदे पर नाट्य मंचन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रेया झा ने किया। इस मौके पर अनिल सिंह,मोनिका कुमारी,अनुराधा कुमारी,नीता कुमारी,आलिया कुमारी आदि सभी स्टॉफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Spread the love