विकसित गांव विकसित भारत अभियान के तहत राज्य स्तरीय दो दिवसीय मेला का आयोजन

360° Ek Sandesh Live

sunil verma
रांची: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के सौजन्य से राज्य में पहलीबार विकसित गांव विकसित भारत अभियान के तहत दो दिवसीय राज्य स्तरीय मेला का आयोजन सरायकेला खरसांवा जिले में 1एवं 2 जनवरी को किया जा रहा हैं । इसे अटारी (आईसीएआर) पटना क सौजन्य से झारखंड राज्य के विभिन्न संस्थानों, बीएयू, रांची एवं राष्ट्रीय बीज निगम के संयुक्त तत्वावधान में खरसावां के गोलपुर मैदान में सोमवार से आयोजित किया जायेगा। इस मेला का उद्घघाटन सोमवार को मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे। अटारी पटना के निदेशक एवं मेला के संयोजक डा अंजनी कुमार ने बताया कि इस मेला में झारखंड राज्य की कृषि परिस्थिति एवं स्थानीय किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनके उपयोगी,लाभकारी व स्थानीय अनुरूप उन्नत एवं नवीनतम तकनीकी को 100 स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा । मेला में राज्य के सभी 24 जिलों के केवीके (आईसीएआर) संस्थानों की सक्रिय भागीदारी होगी । इसके अलावा राज्य के अन्य विभिन्न आईसीएआर संस्थान, राष्ट्रीय बीज निगम, इफको, नेशनल बागवानी मिशन तथा अन्य कृषि हितकारी संगठन भी भाग लेंगे। डा अंजनी कुमार ने बताया कि इस मेला में स्थानीय किसानों के अलावा राज्य भर के बीस हजार से अधिक किसान तथा कृषि प्रसार से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी भाग लेंगे ।
विकसित गांव विकसित भारत विषय थीम को केंद्रित कर मेला में राष्ट्रीय स्तर पर किसानों के उत्थान एवं विकास के लिए चलाई जा रही सभी उपयोगी योजनाएं एवं किसानोपयोगी प्रयासों एवं बहुआयामी पहलों से अवगत कराया जायेगा । मेला में किसानों को प्राकृतिक खेती, ड्रोन तकनीक का कृषि कार्य में उपयोग, नैनो उर्वरक आदि विषयों तथा भारतीय कृषि में विगत दस वर्षो में आए अहम बदलावों की किसानों को लाभ की जानकारी दी जाएगी ।

Spread the love