sunil Verma
रांची : सीएमपीडीआई परिवार के 6 सदस्यों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर आज संस्थान के कांफ्रेंस हॉल में एक विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इनमें डॉ0 प्रभात कुमार-विभागाध्यक्ष एस0बी0 बनर्जी-प्रबंधक, शोक रजक-कार्यालय अधीक्षक, नवीन कुमार सिंह-डीसीएम, शिवजी वर्मा-लैब टेक्नीशियन एवं बुधन यादव-कैट-6 शामिल हैं। इस मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को पौधा, मान-पत्र, प्रतीक चिह्न व शॉल देकर कम्पनी की ओर से सम्मानित किया और सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की। इस अवसर पर यूनियन के प्रतिनिधि श्री प्रलय भट्टाचार्या एवं श्री सतीश कुमार केसरी, सिस्टा के प्रतिनिधि श्री एस0के0 रवि, ओबीसी संघ के प्रतिनिधि राजेश साव तथा सीएमओएआई के प्रतिनिधिराम स्वरूप खिलेरी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मंच का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक (राजभाषा) अभय मिश्र ने किया