विल्स प्रीमियर लीग का फाइनल का हुआ समापन, जिसमे विल्स लिजेंड की टीम विजय रही

360° Ek Sandesh Live Sports


sunil
रांची: विल्स क्लब आॅफ कांके के तत्वाधान में आयोजित आईपीएल के तर्ज पर आयोजित क्रिकेट विल्स प्रीमियर लीग का फाइनल मैच राँची के प्रसिद्ध एतेहासिक मैदान कांके के वेटनरी कॉलेज मैदान में खेला गया। विगत पांच वर्षो से आईपीएल के तर्ज में मैच कराते आ रही है , जिसमे झारखंड के हर जिले से खिलाड़ी शामिल होती है जिनकी निलामी होती है और कुल 8 टीम बनता है। कांके के दो लिजेंड टीम विल्स ए एवं कांके लिजेंड बी का मैच खेलाया गया। जिसमे विल्स लिजेंड की टीम विजय रही, वही विल्स प्रीमियर लीग का फाइनल मैच में राँची के दो दिग्गज विल्स टाइगर्स एवं विल्स ब्लास्टेर्स के बीच खेला गया । फाइनल मैच में टॉस जीतकर विल्स ब्लास्टेर्स ने पहले गेंदबाजी पहले करने का विचार बनाया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुवे टाइगर्स की टीम ने 10 ओवर में 20 रन ही बना सकी, टाइगर्स की टीम ने ब्लास्टेर्स को 10 ओवर में 21 रन लक्ष्य दिया जिसके पीछा करते हुवे ब्लास्टेर्स ने 2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली इस तरहा फाइनल मैच में विल्स ब्लास्टेर्स मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच के समाप्ती पर फर्स्ट प्राइज 25000 एवं बड़ा ट्रॉफी, सेकंड प्राइज 15000 एवं बड़ा ट्रॉफी वितरित किए गया,मैन आॅफ दा मैच शोब्रोतों जन्तु दिया गया ।एवं सीरीज विल्स चुम्मी को बेस्ट फील्डर सैफ अली बेस्ट बैट्समेन तबारक को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार बबलू को दिया गया इसके अलावा अन्य पुरस्कार आयोजन समिति द्वारा दिया गया। अध्यक्ष वसीम अंसारी ने बतायें की बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी होते जिसको कोई जनता नहीं है इस लीग मैच के जरिये नये खिलाड़िय उभर कर सामने आते है की और अपने अंदर छिपे प्रतिभा को सबके सामने लाया जाए। एवं टूनार्मेंट अध्यक्ष इमरान ने बताया की इस तरहा का टूनार्मेंट आगे भी होता रहेगा और इस टूनार्मेंट को उचाई तक ले सके। विल्स प्रिमियर लीग कराने का मुख्य उद्देश यही है। इस टूनार्मेंट को सफल बनाने मे क्लब के सभी सदस्यो एवं पंचायत के बड़े बुजुर्ग का बहुत बड़ा योगदान रहा। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जेएमएम के जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम, हरीनाथ साहू, नेशनल जनरल सेक्रेटरी अरूप कैबर्ता एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में मोजिबूल रहमान, शिशिर उरांव, घनश्याम उरांव, रंजीत कैबरता, गुलजार अहमद,नेशर अहमद, फरहत हुसैन, नूर आलम, जिब्राइल अंसारी, हसन अंसारी,एवं अन्य अतिथियों द्वारा फाइनल मैच का शुभारम किया गया । साथ ही साथ माइक संचालन मंजर आलम,आदिल असलम,नाफिश आलम ने किया।