विशाल फुटवियर के संचालक भूपल साह की हत्या के विरोध में दुकानों को कराया बंद, सड़क जाम

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील के पास विशाल फुटवियर मालिक भूपल साह की निर्मम हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को सुबह 08 बजे से रांची- डाल्टेनगंज मुख्य सड़क पर बांस-बली लगाकर रास्ता जाम कर दिया। और बीच सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साये लोगों ने पंडरा से लेकर रातू तक सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया। आक्रोशित लोग घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। रवि स्टील के दुकानदारो ने दुकानदारों में हत्या को लेकर काफी आक्रोश है। वहां के दुकानदारों का कहना है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने पर कड़ी सजा दिलाये। और दुकानकारों को सुरक्षा मुहैया कराये।
सड़क जाम की सूचना मिलते ही पंडरा ओपी पुलिस के अलावा पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन सड़क जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
ज्ञात हो कि गुरूवार की शाम रविस्टील के पास विशाल फुटवियर के मालिक भूपल साहू की बेरहमी से गला काट दी थी। मिली जानकारी के अनुसार अपराधी दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचा था। और दुकान में लगभग पांच मिनट तक रहने के बाद अपराधी ने भूपल साहू का गला काटकर फरार हो गया। घटना के समय दुकान में कोई नही था। जब दुकान से खून बहकर बाहर निकला, तब लोगों को घटना के बारे में पता चला। स्थानियों लोगों ने भूपल साहू को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी मौत हो गयी।

Spread the love