विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल मंत्री सत्यानंन्द भोक्ता, 77 लोगों के बीच वन पट्टा का वितरण

Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

चतरा : विश्व आदिवासी दिवस पर चतरा के पकरिया सरना टोंगरी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उदघाटन राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता और उपायुक्त रमेश घोलप ने संयुक्त रूप से
भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया। ततपश्चात जिला प्रशासन के द्वारा कुल 77 लोगों के बीच वन पट्टा का वितरण किया गया। वितरित किये गए पट्टे में 58 व्यक्तिगत तथा 19 सामूहिक पट्टा शामिल है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सत्यानंन्द भोक्ता ने विश्व आदिवासी दिवस पर सबों को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह दिन आदिवासी समुदायों की संस्कृति, अधिकार और उनके प्रति सम्मान बढ़ाने के लिए समर्पित है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य आदिवासी लोगों की विविधता और उनके सांस्कृतिक योगदान को मान्यता देना है। साथ ही उनके मानवाधिकारों की रक्षा और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना है। वहीं उपायुक्त रमेश घोलप ने अपने संबोधन में कहा कि 25 से 50 वर्ष की बहनों को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से लाभान्वित करने हेतु पंचायत और नगर परिषद क्षेत्र में 15 अगस्त तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ऑफलाइन आवेदन भी लिए जा रहे हैं। सभी योग्य बहनों से अपील है कि अपने नजदीकी शिविर में जा कर आवेदन जमा करें और योजना का लाभ लें।
कार्यक्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीना, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।।

Spread the love