Eksandeshlive Desk
रांची : छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच एवं आस्था जीवन सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रातु रोड कमड़े स्थित देशबंधु आई.टी.आई.कॉलेज मे विश्व हिंदी दिवस सह सम्मान समारोह का आयोजन क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर शिवानंदन पाठक को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि विनोद कुमार साहू, प्राचार्य विश्वदीपक पांडे, अविनाश गौरव, प्रवास गौरव, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार श्रेयांश आदि मौजूद थे।
मुख्यवक्ता प्रवाष गौरव ने कहाकि हिंदी भाषा दुनिया की महानतम भाषाओं की श्रेणी में आज अग्रसर है। हिंदी भाषा से अच्छी कोई भी मृदु भाषा नहीं है। शिव किशोर शर्मा ने कहा हिंदी भाषा बहुत ही सरलतम भाषा है। हिंदी भाषा का प्रयोग अपने घर के साथ साथ ही अन्य सभी जगहों पर भी करें। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्यरूप से सुबोध कुमार शर्मा,अजीत कुमार आदि आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।