Eksandeshlive Desk
घाघरा/गुमला: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक छठ नगर घाघरा में रविवार को दिन के 2:30 बजे आयोजित की गई।बैठक में घाघरा प्रखंड के सभी 18 पंचायत से आए सरना सनातनी राम भक्त पंचायत स्तर के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में अयोध्या से आए हुए अक्षत कलश पंचायत स्तर में वितरण करने हेतु निर्णय लिया गया।।वही घर घर अक्षत और अयोध्या जाने को लेकर आमंत्रण पत्र पहुंचाने का संकल्प के साथ बताया गया कि आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अपने प्रखंड तथा पंचायत के सभी मंदिरों में पूजा पाठ किया जाएगा। साथ ही 21 जनवरी से प्रारंभ होकर 22 जनवरी 2024 तक कार्यक्रम सुनिश्चित करना है। इसे लेकर अक्षत कलश भी सौंपा गया। अक्षत कलश को अपने गांव के मंदिरों में रखकर पूजा आरती के बाद अक्षत को और आमंत्रण पत्र को 1 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक घर-घर बाटी जाएगी। मौके पर उपस्थित लोगों में विश्व हिंदू परिषद के मंत्री अजय कुमार गुप्ता, संयोजक निखिल गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम किशोर पाठक, गोपाल गोप, भाजयुमो अध्य्क्ष पुप्पू गुप्ता, शुशील गोस्वामी, मनीष कुमार, उत्तम जायसवाल, बजरंग दल संयोजक नीलेश मनी पाठक, आधार दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।