आशुतोष झा
काठमांडू। भारत के महावाणिज्य दूतावास, बीरगंज (नेपाल) ने बीरगंज साइक्लिंग क्लब के साथ मिलकर 3 जून 2024 को “विश्व साइकिल दिवस” के उपलक्ष्य में एक साइकिल रैली का आयोजन किया। इस रैली का प्रमुख उद्देश्य साइकिल को एक सरल, सबसे किफायती, विश्वसनीय, स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के साधन के रूप में बढ़ावा देना था। साइकिल रैली का एक अन्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण और स्वास्थ्य के अनुकूल जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना भी था ।
साइकिल रैली में सभी आयु वर्ग के लोगों ने अच्छी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा स्वास्थ्य और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के साधन अपनाने का संकल्प लिया।
साइकिल रैली को महावाणिज्य दूत श्री देवी सहाय मीना ने भारतीय महावाणिज्य दूतावास से झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली उसके बाद घंटाघर, लिंक रोड एवं भानुचौक होते हुए शंकराचार्य द्वार तक गयी और फिर बिर्ता मोड़, गढ़िहारवा पोखरि होते हुए वापस भारतीय महावाणिज्य दूतावास पर आकर संपन्न हुयी।