विश्व सफेद छड़ी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, वक्ताओं ने कहा

360° Ek Sandesh Live States

दृष्टिबाधित लोगों के प्रति जागरुकता ही उनके लिए सुरक्षा है

KAMESH THAKUR

रांची: विश्व सफेद छड़ी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ झारखंड (एनएफबी), साइटसेवर झारखंड व दिव्यांग अधिकार मंच, लक्ष्य फोर डिफरेंटली एबल के संयुक्त पहल पर एक वर्चुअल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गूगल मीट पर किया गया था। अरुण कुमार सिंह ने आयोजन के उदेश्य पर अपने विचार रखें। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने दृष्टिबाधित लोगों के लिए परिवार के एक अंग के रूप में सामने आकर कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के महासचिव एस के रूंगटा, एन ए बी के महासचिव प्रशांत रंजन वर्मा, आईआरटीएसओ आधार के जोनल निदेशक नीरज कुमार, एक संदेश के संपादक जय गोविंद प्रसाद एंव दिव्यांग अधिकार मंच के संयोजक अजीत कुमार उपस्थित थे। वहीं प्रशांत रंजन वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि समाज के सभी वर्गों में दृष्टिबाधित लोगों के द्वारा प्रयोग किए जाने वाले सफेद छड़ी की सुरक्षा और इसके प्रयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना जरूरी है। ताकि दृष्टिबाधित लोगों के सशक्तिकरण हेतु प्रत्येक स्तर पर सुरक्षित अनुकूल वातावरण का निर्माण हो सके। नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड दिल्ली मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत रंजन ने दृष्टि बाधित लोगों के लिए तकनीक का अधिक से अधिक प्रयोग करने के विषय में कई जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके जीवन के हर क्षेत्र को आसान बना सकते हैं। इसके लिए वर्तमान समय पर कई ऐसे एप्प आ गये है जिसका उपयोग कर दृष्टिबाधित लोग अपने रोजमर्रा के कार्य को असान बना सकते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के झारखंड की महिला उपाध्यक्ष रूपम कुमारी ने एनएफबी के राष्ट्रीय महासचिव एसके रूंगटा के द्वारा दृष्टिबाधित लोगों के अधिकारों के लिए पिछले चार दशक को के किए गए कार्यों की सराहना की और एडवोकेसी को अधिकारों को प्राप्त करने का मुख्य माध्यम बताया।
कार्यक्रम में आईआरटीएसओ आधार के जोनल निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि रेलवे में दिव्यांग जनों के लिए सुगम्य व्यवस्था की ओर पूरा ध्यान देने का प्रयास किया जाता है। जैसे रैंप की व्यवस्था, रियायत पास की व्यवस्था के साथ साथ दिव्यांग रेलवे कर्मचारियों के पोस्टिंग को भी लेकर रेलवे सजग रहती है और वे सदैव सामाजिक काम व दिव्यांग जनों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करते हैं। वहीं दिव्यांग अधिकार मंच के संयोजक अजीत कुमार ने बताया कि दृष्टिबाधित जनों के द्वारा प्रयोग में लाने वाले सफेद छड़ी का लोगो के प्रति जागरूकता हो। सफेद छड़ी के संबंध में जाने ताकि दृष्टिबाधित लोगों के कार्य समाज के बीच असान हो सके। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झारखंड एवम अन्य राज्यों के दृष्टिबाधित जन के साथ रितिका चौहान, सुमाया खान, विजय प्रताप सिंह,अभिषेक सिंह, दुगार्कांत तिवारी, अरशद शहनवाज सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।