विश्व स्वास्थ्य दिवस में मानसिक व स्वास्थ्य रहने की मिली जानकारी

360° Ek Sandesh Live Health


sunil Verma
रांची: आईयूएसी के तहत, 1/3 कंपनी संत जेवियर्स कॉलेज एनसीसी ने प्राणीशास्त्र विभाग के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य जांच पर एक वार्ता का आयोजन सोमवार को किया।नशामुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से डॉ. शांतना कुमारी, राधिका टाक और कल्पना टोप्पो इस कार्यक्रम की अतिथि वक्ता थीं और उन्होंने आज की पीढ़ी में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। स्वास्थ्य जांच शिविर के संचालन के लिए एचसीजी अस्पताल से डॉ. नुपुर साहा, डॉ. देबनाथ खलखो और प्रबंधन टीम से मनोरंजन कुमार रॉय और विकाश कुमार सिंह सहित डॉक्टरों की एक टीम उपस्थित थी। वाइस प्रिंसिपल फादर. डॉ. अजय मिंज एसजे, सेंट जेवियर्स कॉलेज इंटरमीडिएट सेक्शन के प्राचार्य फादर कार्यक्रम में अजय अनिल तिर्की एसजे और अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम में सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची के कुल 450 छात्र और 50 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। सत्र ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति और भलाई के बारे में जागरूकता पैदा की जिसके बाद स्वास्थ्य जांच की गई।

Spread the love