विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर मिलन समारोह का अयोजन

360° Ek Sandesh Live

Bajrangi Kumar Yadav

गिरिडीह: विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर राजेशवर तिवारी के अध्यक्षता मे विकलांग मिलन समारोह का अयोजन झंडा मैदान में किया गया। इस अवसर पर गिरिडीह विधायक प्रतिनिधि कृष्णा मुरारी शर्मा एवम गाँडेय विधायक प्रतिनिधि मो. फरदीन अहमद, मो. ईशतियाक उर्फ लालो, मो. मुर्शिद उपस्थित थे। इस दौरान संघ ने 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मिलन समारोह में हेम लाल साहू, गुरू चरण ठाकुर, नसीम उद्दीन, मो. आबिद हुसैन उर्फ टीपू, विकास कुमार, जय नाथ, विनय सिंह, नसरिन, नगमा, तबससुम, तयब रसूल, मिथलेश ठाकुर, सिकंदर कुमार वर्मा, मुकेश कुमार वर्मा, थामस हेम्रम, रवि कुमार, हिमांशु गिरी, अजहर उद्दीन आदि मौजूद थे।