विवाद में पड़ोसी की हत्या, एक गिरफ्तार

Crime

पलामू पुलिस ने घटना के छह दिन बाद किया खुलासा

Eksandeshlive Desk

पलामू : पलामू के हरिहरगंज के सतगांवा के जसमुद्दीन अंसारी की हत्या चार फीट रास्ता विवाद में हुई थी। पड़ोसी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर तेज धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी। घटना के 6 दिन के भीतर पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि घटना में इस्तेमाल कटार, मोबाइल एवं मृतक का पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया है। मुख्य आरोपी सहित दो फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। हत्या का सौदा डेढ़ लाख में तय हुआ था।

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी : जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने सोमवार को बताया कि जसमुद्दीन अंसारी का उसके पड़ोसी इरफान अंसारी से चार फीट रास्ता को लेकर विवाद था। दोनों के बीच मकान बनाने से पहले चार फीट रास्ता छोड़कर निर्माण का निजी समझौता हुआ था। चार फीट छोड़कर जसमुद्दीन ने मकान बनाया था। इधर जब इरफान मकान बनाने लगा तो उसने जमीन नहीं छोड़ी। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। मामला काफी बढ जाने के कारण इरफान ने जसमुद्दीन की हत्या की योजना बनायी। पूर्व परिचित तरहसी गुरहा के अब्दुल के अलावा बिहार के औरंगाबाद के अलीनगर के मो. सैफउल्लाह को डेढ लाख में हत्या की सुपारी दी। 50 हजार रुपये एडवांस दिया गया था। प्लानिंग के तहत जसमुद्दीन को 27 अक्टूबर को फोन करके गांव में बुलाया गया और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। अनुसंधान के दौरान अब्दुल रमजान को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार सहित अन्य सामान बरामद हुए। साथ ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की पहचान हुई। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। तीनों आरोपी ओडिशा के गैरेज में काम करते थे। इस कारण तीनों में जान पहचान हुई थी।

Spread the love