Amit Ranjan
कोलेबिरा: प्रखंड क्षेत्र के कोलेबिरा अंचल अधिकारी अनुप कच्छप और थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से कारवाई कर लचरागढ़ कोम्बाकेरा मोड़ से अहले सुबह अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़कर कोलेबिरा थाना को सुपुर्द कर दिया। इस संबध में अंचल अधिकारी ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर को देखकर ड्राइवर से कागजात की मांग की गई, ड्राइवर के पास किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं दिखाने पर ट्रैक्टर को कोलेबिरा थाना को सुपुर्द कर कर अग्रेतर कार्रवाई के लिये जिला खनन पदाधिकारी को पत्र लिखा गया।ज्ञात हो की एनजीटी ने 10 जून से सभी नदी घाटों से बालू उठाव बंद का आदेश जारी किया है,इसके बावजूद नदी घाटों से बालू का उत्खनन जारी है