Eksandeshlive Desk
बुंडू : पांच परगना किसान कॉलेज बुंडू में यूजी और पीजी के नए छात्रों का स्वागत सह गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ शिक्षकों के स्वागत और परछन से किया गया।
स्वागत भाषण सहायक प्राध्यापक लखिन्द्र मुंडा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत प्राध्यापक प्रो. भूतनाथ प्रमाणिक, पूर्व बर्सर सह प्रो. हंस कुमार, डॉ दीनबंधु महतो, प्रो. विनोद कुमार केशरी एवं विभाग के नेट जे.आर.एफ. उत्तीर्ण सहदेव महतो, काजल कृष्णा, नेट पास नितिश कुमार महतो, नितेश कुमार, शिवलोचन कुमार आदि को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कॉलेज के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के नए छात्रों का स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह कार्यक्रम में कॉलेज के पंचपरगनिया भाषा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. वासुदेव महतो ने सेवानिवृत शिक्षकों के योगदान के बारे में संक्षिप्त में बताया। पांच परगना किसान कॉलेज बुंडू के प्राचार्य सह प्राध्यापक मुकुल कुमार ने सेवानिवृत शिक्षक के योगदान को बताया और नए छात्रों को आशीर्वचन एवं छात्रों के हर समस्या को निराकरण करने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक सबरन सिंह मुंडा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक कृष्ण सिंह मुंडा के द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक महावीर सिंह मुंडा अन्य प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।