विवाहित महिला की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग:  जिले के पदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत जिहू गांव में रविवार को एक विवाहित महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतका के पिता गौरीशंकर मेहता ने आरोप लगाया है कि शादी के महज तीन-चार माह बाद ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था। उन्होंने बताया कि पूर्व में विवाद को लेकर पारिवारिक समझौता भी कराया गया था, लेकिन इसके बाद यह घटना घटी। मृतका के पिता ने ससुर वीरेंद्र मेहता सहित अन्य ससुराली सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है। इधर मृतका के पति पिंटू मेहता ने कहा कि पारिवारिक विवाद के बाद सुलह हो गई थी। घटना के वक्त सभी लोग घर से बाहर थे और पत्नी ने कमरे में आत्महत्या कर ली। परिजनों द्वारा महिला को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया । पुलिस मामले की जांच में जुटी है वहीं मायके पक्ष ने न्याय की गुहार लगाई है।

Spread the love