वकील–पुलिस आमने-सामने, केस आईओ की पिटाई से तनाव

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: व्यवहार न्यायालय, हजारीबाग परिसर मंगलवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया तथा कोर्ट परिसर में केस आईओ को अधिवक्ताओं ने जमकर पिटाई कर जख्मी कर दिया। बताते चलें की फर्जी एसीबी पदाधिकारी बनकर वसूली करने के आरोप में अधिवक्ता महेश पासवान सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कटकमसांडी थाना के इस मामले के केस आईओ मनोज कुजूर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया तभी अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में हमला कर दिया और जमकर पिटाई की इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि कस्टडी में रहते हुए पुलिस ने वकील के साथ गंभीर मारपीट की थी तथा किसी गरम चीज से शरीर पर दागने के भी निशान है।

अधिवक्ता केस आईओ की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट परिसर में ही धरने पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी बैधनाथ कामती मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार इंस्पेक्टर शाहिद राजा, सदर थाना प्रभारी सुभाष सिंह बड़ीबाजार प्रभारी पंकज कुमार, पेलावल प्रभारी वेद प्रकाश समेत कई वरीय पदाधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर डटे रहे और पूरा न्यायालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। घायल केस आईओ को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है जहां उनका इलाज जारी है जबकि गिरफ्तार सभी को जेल भेज दिया गया है।खबर लिखे जाने तक कोर्ट परिसर में पुलिस बल मौजूद थी।

Spread the love