वक्फ बिल संशोधन कानून के विरोध में मानव श्रृंखला बनाकर किया शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन

360° Ek Sandesh Live Religious

Mustafa Ansari

रांची: वक्फ बिल संशोधन कानून 2025 के विरोध में कांके पूर्वी क्षेत्र केदल,मेसरा,फुरहुरा टोली,चूट्टू, नेवरी,ओयना,सोसो,उलातू,बनहारा, पखना टोली,अंसार नगर बगीचा टोला चंदवे के मुस्लिम समुदाय के द्वारा शुक्रवार को रिंग रोड गोलंबर नेवरी चौक से महाराजा मदरा मुंडा चौक तक लगभग पांच किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाकर शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व पहलगाम में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। जहां उक्त मानव श्रृंखला को नियंत्रित करने के लिए बीआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार अपने दल बल के साथ मुस्तैद दिखे।

इस मानव श्रृंखला का नेतृत्व जाकिर अंसारी,जावेद अख्तर अंसारी, हयात अंसारी,जबुल अंसारी,अशफाक खान,अथर इमाम,आशिक अहमद, शमीम आलम,बबलू अंसारी,सरीफ अंसारी सहित अन्य लोग शामिल थे। दूसरी ओर नेवरी के स्कूल मैदान में नेवरी गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा सभा का आयोजन किया गया। जिसमे वक्फ संशोधन बिल के विरोध में विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। इसमें कहा गया गया वक्फ हमारी विरासत है,मुस्लिमों के साथ भेदभाव बंद करो,वक्फ बचाव मिलत बचाव, काला कानून वापस लो,हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

अंत में आतंकवादी हमला में मारे गए पर्यटकों के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्रीय गान के साथ सभा का समापन किया गया। मौके पर आदम अंसारी,नसीम अंसारी,मुस्ताक अंसारी, शिबली कमर,हाफीज अस्फ़ाख,जमील मास्टर,सौलाना अरशद,मुफ्ती शोहैल आदि शामिल थे। इसमें शांति व सद्भावना का ख्याल रखते हुए बीआईटी ओपी क्षेत्र के नेवरी,चूटू,मेसरा,केदल, फुरहुरा टोली,पिठौरिया थाना क्षेत्र के ओयना,चंदवे,पखना टोली,उलातु, सोसो,कांके थाना क्षेत्र के बंनहारा अंजुमन के चार हजार से ज्यादा महिला व पुरुष शामिल हुए। बताया गया कि इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय सहित संबंधित थाना में लिखित सूचना दे दी गई है।

Spread the love