वन अधिकार समिति के अध्यक्ष रंजन व सचिव बने प्रकाश

360° Ek Sandesh Live Politics

Mukesh Sharma

नामकुम: नामकुम प्रखंड के लालखटंगा पंचायत के ग्राम लालखटंगा में बुधवार को एक विशेष ग्राम सभा हुई। ग्राम सभा कि बैठक में सभी के मतों के बाद वन अधिकार समिति का गठन किया गया। जिमसें समिति के अध्यक्ष बने रंजन मुंडा व सचिव प्रकाश मुंडा को मनोनित किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि के साथ ही सभी ग्रामीणों कि मौजूदगी में पदाधिकारी का चयन किया। इस मौके पर लालखटंगा के ग्राम प्रधान राजेश टोप्पो, पूर्व मुखिया रितेश उराँव, वार्ड सदस्य सविता देवी जी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the love