Eksandeshlive Desk
लातेहारः जल जंगल और जानवरों की सुरक्षा को लेकर लातेहार वन विभाग ने एक अनोखी पहल किया है। वन विभाग की बाहरी दीवारों पर घने जंगलों और जंगली जानवरों की जीवंत तस्वीर बनाया जा रहा है इसके अलावा पेड़ पौधों के संरक्षण के प्रति जागरूकता से संबंधित चित्रकारी भी दीवारों पर जा रही है वन विभाग का यह कार्य लोगों के बीच में आकर्षण का मुख्य विषय बना हुआ है।
लातेहार डीएफओ रोशन कुमार के द्वारा जल, जंगल और जानवरों की सुरक्षा को लेकर लगातार विभिन्न प्रकार के कार्य किये जा रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने वन विभाग के बाहरी दीवारों को वॉल पेंटिंग के माध्यम से घने जंगल और उसमें विचरण कर रहे जानवरों की जीवंत तस्वीर बनवाया जा रहा है। वॉल पेंटिंग में पेड़ पौधों की सुरक्षा के प्रति भी लोगों को जागरूक करने वाले चित्र भी उकेरा गया है। वन विभाग की बाहरी दीवारों पर घने जंगल और जंगली जानवरों का ऐसा नजारा देख कर ऐसा लग रहा है जैसे खुद को घने जंगल में होने का एहसास हो रहा है।
डीएफओ रोशन कुमार ने बताया कि इस प्रकार की वॉल पेंटिंग करने का मुख्य उद्देश्य है आमजन को जल , जंगल, और जंगली जानवरों के प्रति जागरूक करना सामान्य तौर पर ऐसा होता है कि जो चीज दिखता है उसके प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ता है। इसलिये वन विभाग के बाहरी दीवार पर जिस पर आमजनों का नजर पड़ता है वहां घने जंगल और जंगली जानवरों के स्वच्छंद विचरण का नजारा तैयार किया जा रहा है , जिससे लोग जानवरों को देखें और उसके प्रति उनका जिज्ञासा बढ़ेइसके अलावा वॉल पेंटिंग से स्थानीय लोगों को रोजगार भी देने का मकसद रखा गया है।
जल जंगल और जानवरों की सुरक्षा और उसके संरक्षण के प्रति वन विभाग के द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है उस उद्देश्य को सफल करने का कर्तव्य आम लोगों का भी है जरूरत इस बात की है कि वन विभाग के इस कार्य में आम लोग भी सहयोग करें और जंगल और जानवरों को संरक्षित करें।