वन विभाग ने छापेमारी कर अवैध कोयले से लदा एक ट्रक किया जब्त

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

गिरिडीह : गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेतरिया जंगल में सोमवार देर रात वन विभाग ने छापेमारी कर अवैध कोयले से लदा एक ट्रक जब्त किया। डीएफओ मनीष तिवारी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में ट्रक को गुहियाटीला के पास पकड़ा गया, हालांकि चालक फरार हो गया। मंगलवार सुबह से ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सतीघाट इलाके से बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध उत्खनन कर जंगल में डंप किया जाता है और फिर ट्रकों से बाहर भेजा जाता है। ट्रक को जब्त कर मोहनपुर कार्यालय भेजा गया है। गिरिडीह में लगातार हो रहे अवैध कोयला कारोबार पर वन विभाग की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

Spread the love