Eksandeshlive Desk
कोडरमा। लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित स्वीप कार्यक्रम के तहत परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा में मॉडल बनाओ प्रतियोगिता सह “वोट करेगा कोडरमा” वीडियो लांच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज शामिल हुई। मॉडल बनाओ प्रतियोगिता में कोडरमा जिले के 21 उच्च विद्यालयों को 86 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। स्कूली छात्र-छात्राएं के द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित मॉडल बनाया गया। छात्र-छात्राएं द्वारा ईवीएम वीवीपैट, डेमोक्रेसी, वोटर रूम, वोट फॉर सेंटर इंडिया, 20 मई मतदान दिवस समेत मतदाता जागरूकता से संबंधित कई मॉडल बनाया गया। मॉडल बनाओ प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल/डीएवी पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान पर सीडी प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, द्वितीय स्थान पर सैनिक स्कूल और प्रथम स्थान पर ग्रिजली विद्यालय झुमरी तिलैया रहा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ साथ मॉडल बनाओ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा की आगामी 20 मई 2024 को आगे बढ़ाकर मताधिकार का प्रयोग करें।
“वोट करेगा कोडरमा” वीडियो लांच
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज द्वारा वोट करेगा कोडरमा का वीडियो लांच किया गया। आंखों सभी..सभी जायेंगे..वोट करें वोट करें वोट करेंगे .. कोडरमा के सारे लोग वोट करेंगे…वीडियो को लांच किया गया। वीडियो के माध्यम से मतदाताओं को 20 मई 2024 को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील किया गया है।
नैतिक मतदान की शपथ दिलाया गया…. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज द्वारा नैतिक मतदान करने का शपथ दिलाया गया।*”हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”* की शपथ दिलाया गया।
उपस्थिति: इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री ऋतुराज, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, क्षेत्र पदाधिकारी शिक्षा विभाग कंचन समेत अन्य मौजूद रहे।