वर्ष 2024 में जिले में बहेगी विकास की गंगा, सड़कों का भी बिछेगा जाल: विधायक भूषण बाड़ा

360° Ek Sandesh Live Politics

हर मजदूरों को उनका हक, हर खेत को सिंचाई के लिए पर्याप्‍त मात्रा में पानी एवं अनुबंध कर्मियों की सेवा स्‍थाई करवाने का रहेगा प्रयास

Amit Ranjan
सिमडेगा:
विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि वर्ष 2024 का सूर्य नई आशा एवं उम्‍मीद के साथ उदय होगा। यह वर्ष विकास भरा वर्ष होगा। इस वर्ष क्षेत्र में जर्जर पड़े सभी कालीकरण पथों को दुरुस्‍त किया जाएगा। गांव गांव सड़कों का जाल बिछेगा। बीरु से रामरेखाधाम तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर इसे चालू कराया जाएगा। कई नदियों पर उच्‍च स्‍तरीय पुल का भी निर्माण होगा। बिजली विहिन गांवों में भी बिजली पहुंचाने का प्रयास होगा। गलत बिजली बिल सुधार के लिए कैंप लगाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2024 के अंत तक शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के हर घर को नल से जल उपलब्‍ध कराने का प्रयास किया जाएगा। विधायक ने कहा कि पर्यटक एवं धार्मिक स्‍थलों का भी तेजी से विकास किया जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त होगी। सदर अस्‍पताल में पर्याप्‍त मात्रा में चिकित्‍सक तैनात कराया जाएगा। शिक्षकों की कमी से जूझ रहा सिमडेगा कॉलेज में शिक्षकों की कमी को दूर कराया जाएगा। जिले में बीएससी की पढ़ाई शुरु कराई जाएगी। अल्‍पसंख्‍यक स्‍कूलों में विद्यालय भवनों का निर्माण कराया जाएगा। गरीब बच्‍चों को सरकारी स्‍कूलों में ही गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा देने के लिए पर्याप्‍त मात्रा में शिक्षकों की बहाली की जाएगी। भूषण बाड़ा ने कहा कि खेल मैदान का विस्‍तार कराने के साथ साथ स्‍थानीय खिलाडि़यों को उनकी प्रतिभा निखारने के लिए बार बार मौका दिया जाएगा। इस वर्ष लोगों को सर्पदंश से बचाने पर विशेष फोकस किया जाएगा। हर खेत में पर्याप्‍त मात्रा में पानी उपलब्‍ध कराते हुए किसानों को सालों भर खेती करने की सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी। सभी मजदूर एवं किसानों को उनका हक और अधिकार दिलाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि सभी अनुबंध कर्मियों को स्‍थायी करवाने के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा। सफाई कर्मियों, पंचायत स्‍वयं सेवकों, पारा शिक्षक, सहिया, सेविका, जल सहिया, पारा शिक्षक, सहायक पुलिस कर्मी, एनएचम स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी, एमपीडब्‍ल्‍यू कर्मी की सभी समस्‍याओं को सरकार से मिलकर दूर किया जाएगा। विधायक ने कहा कि जनता की भावनाओं के अनुरुप काम होगा एवं विकास को गति प्रदान की जाएगी।