वर्षो बाद भी विधवा को नही मिला पीएम आवास योजना की दूसरी क़िस्त

360° Ek Sandesh Live

सरकारी उदासीनता के कारण कर्ज के बोझ तले दबी विधवा महिला

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखण्ड क्षेत्र के योगियारा पंचायत अंतर्गत उपर बरहे गाँव की विधवा सोहवतीया देवी प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी क़िस्त की राशि खाते में आने की बाट जोह रही है।लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण लगभग एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी विधवा को दूसरी क़िस्त की राशि नही मिल पाई है। लाभुक विधवा महिला ने बताया की वितिय वर्ष 2020-21 में (पंजीयन सं खऌ2392165) आवास योजना का लाभ दिया गया था।पति की मृत्यु हो जाने के कारण उस समय आवास में काम नहीं लगा सकी। स्थिति सामान्य होने के उपरांत आवास की राशि चालीस हजार कम पड़ रहा था तो किसी तरह बहुत साहूकारों से कर्ज लेकर आवास को लिंटर लेवल तक कार्य पूरा करवा दिया। उसके बाद उम्मीद जगी की दूसरी क़िस्त की राशि मिलने पर घर की छत की ढलाई करने के साथ-साथ साहूकारों से लिए गए पैसे को वापस कर दूंगी। जब लंबे समय तक खाते में दूसरी किस्त की राशि नहीं पहुंची तो महिला ने प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाई उसके बाद बताया गया कि आपका आधार गलत जुड़ा हुआ है। उसके बाद महिला ने अपना आधार खाता लगभग 4 माह पूर्व मुखिया के माध्यम से जमा करवा दिया। लेकिन उसके बावजूद भी दूसरी किस्त की राशि का भुगतान नहीं हो सका। वही इस संदर्भ में संबंधित पंचायत क्षेत्र के मुखिया आशीष भारती ने कहा की चार माह पूर्व ही इनका सभी कागजात जमा कर दिया गया था ताकी शुद्धिकरण के उपरांत जल्द राशि का भुगतान किया जा सके। लेकिन अभी तक इनकी राशि निर्गत नही हुआ है।वही विधवा महिला चतरा उपायुक्त महोदय से आवास की दूसरी किस्त की राशि भुगतान करने में मदद करने की अपील की है।