अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): थाना क्षेत्र के भरही गांव में सोमवार की देर शाम भरही का रहने वाला समीउल्लाह खान का 21 वर्षीय पुत्र आसिफ खान ने 65 वर्षीय जमाल मियां पिता स्वर्गीय खलील मियां को लाठी से पीट कर हत्या कर दी तथा मौके पर ही उनकी मौत हो गई वहीं उसे बचाने के लिए आए द्वारिका राय पिता स्वर्गीय कपूर राय को भी लाठी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिनका इलाज के दौरान रिम्स रांची में मौत हो गई। मृतक द्वारिका राय रवदा भरही के रहने वाले थे। उक्त बहशी युवक से जमाल मियां और द्वारका राय दोनों को बचाने के लिए दौड़े कृष्णा राय को भी युवक ने लाठी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब इस बात की सूचना प्रतापपुर पुलिस को हुई तो मौके पर सब इंस्पेक्टर जुबैल गुड़िया, सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र तिवारी तथा घोरीघाट पीकेट पुलिस के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से उक्त युवक को पकड कर पूछताछ के लिए प्रतापपुर थाना लाया गया। घटना के बाबत मृतक जमाल मियां के पुत्र नूर आलम ने प्रतापपुर थाने में आवेदन दिया है। आवेदन के आलोक में कांड संख्या 67/ 24 के तहत आरोपी आसिफ खान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है। वहीं इस घटना से पूरे भरही गांव में मातम पसरा हुआ है।