व्यवसाई पर जानलेवा हमले के विरोध में जिला चेंबर ने किया एक दिन का बंद का आह्वान

360° Ek Sandesh Live States

Raju chauhan

धनबाद :शहर में व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं। अपराधियों के बुलंद हौसले के कारण लगातार मिल रहे धमकी व गोली कांडों से व्यापारी डरे हुए हैं। बीते शनिवार की देर शाम एक व्यापारी पर फिर गोली चली। जिसके बाद दूसरे दिन नाराज व्यापारी वर्ग सड़क पर उतर आया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना पर बैठ गए। सभी कारोबारियों ने रविवार को अपनी प्रतिष्ठान बंद रखी और तीन घंटे धरना पर बैठकर पुलिस को अल्टीमेटम दे दिया। रणधीर वर्मा चौक पर धरना पर बैठे कई व्यवसायियों ने जमकर पुलिस के खिलाफ भरास निकाली। व्यापारियों ने इस दौरान जिला पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए धरना में शामिल धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भी हेमंत सरकार पर जोरदार हमला बोला। साथ ही भविष्य में अगर ऐसी वारदात हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। व्यापारियों का आक्रोश सातवें आसमान पर दिखा। उन्होंने सड़क, रेल, कोयला तक रोकने की बात कही। धरना प्रदर्शन में जिले भर के व्यापारी शामिल हुए। धरना को संबोधित करने सांसद पीएन सिंह भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस और अपराधियों के साथ गांठ के साथ अपराध बढ़ रहा है। उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए कहा कि नया बाजार के एक व्यापारी ने पैसे के लिए लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर गुहार लगाई थी। जब इसकी सूचना पुलिस पदाधिकारी को दी गई तो तुरंत सांसद के पास फोन आया की जय हिंद सर यह मेरा आदमी नहीं है। जिला चैंबर के पहल पर आयोजित धरने में रणधीर वर्मा चौक पर विधायक राज सिन्हा भी पहुंचे थे। मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था चौपट हो गई है। मामले में डीजीपी से मिलकर कहा था की धनबाद में एक तेज तर्रार अधिकारी की जरुरत है, जो क्राइम कंट्रोल कर सके। आपराधिक वारदातों पर पांच बार मुख्यमंत्री से भी मिला। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ सब भ्रष्ट हैं। नीचे से पैसा ऊपर तक पहुंच रहा है। कार सेंटर के ऑनर की हालत स्थिर ज्ञात हो कि शनिवार की रात बैंक मोड़ मटकुरिया स्थित कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल को दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी। जिसके बाद उन्हें गंभीर स्थिति में जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें कलकत्ता रेफर कर दिया गया है। उनके परिजनों के मुताबिक हालत स्थिर बनी हुई है। गोली गर्दन और जबड़े में लगी थी।