झारखंड के सरकारी स्कूलों में बजने लगी है वाटर बेल, जानिए क्या है ?

States

झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार किए जा रहे हैं तो वहीं अब बच्चों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.इसी के तहत अब केरल और कर्नाटक के स्कूलों के तर्ज पर झारखंड के सरकारी स्कूलों में भी पानी पीने की घंटी बजने लगी है. इसे स्कूल में वाटर बेल कहा जाता है. यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है.

डॉक्टरों का मानना है कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त मात्रा में  पीना जरूरी है. आज की जीवनशैली में बच्चे भी काफी व्यस्त हो गए हैं, जब बच्चे बीमार पड़ते हैं तो उनमें पानी की कमी हो जाती है.इससे वे शारीरिक के साथ-साथ मानसिक रूप से भी कमजोर हो जाते हैं. छात्रों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ही यह फैसला लिया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड की राजधानी रांची के सरकारी स्कूलों में तीन बार पानी की घंटी बज रही है. सबसे पहली वाटर बेल प्रेयर असेंबली के बाद कक्षा में लौटते ही बजती है. वहीं दूसरी घंटी लंच ब्रेक से आधा घंटा पहले बजती है और तीसरी घंटी लंच ब्रेक के बाद बजती है. बता दें कि पानी पीने की घंटी एक अलग पैटर्न में बजती है. इसमें घंटी को केवल तीन बार बजाया जाता है.