भारतीय कुश्ती संघ(WFI) चुनाव की तारीख सामने आ गई है. मिली जानकारी के अनुसार ये बात पक्की है कि WFI का चुनाव 04 जुलाई, 2023 को होंगे. चुनाव की तारीख की घोषणा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने सोमवार को की. इस चुनाव को कराने के लिए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमुर्ति महेश मित्तल कुमार को रिटर्निंग ऑफिसर के रूप नियुक्त किया गया है.
आपको बता दें कि सांसद बृजभूषण सिंह का कार्यकाल मार्च 2023 में खत्म हो गया है. इसके साथ ही बृजभूषण सिंह ने अध्यक्ष के रुप में 12 साल पूरे किए. इसके बाद 7 मई को WFI के चुनाव की तारीख तय की गई. लेकिन खेल मंत्रालय द्वारा इसे अमान्य घोषित कर दिया गया. जिसके बाद 45 दिन के अंदर नए सिरे से चुनाव कराने के लिए दो सदस्यीय एड हॉक समिति नियुक्त किया गया.
4 जुलाई को बृजभूषण नए अध्यक्ष होंगे या नहीं?
4 जुलाई को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. हालांकि ये देखने वाली बात होगी कि बृजभूषण शरण सिंह इस चुनाव में खड़े होंगे या नहीं.
15 जून को बृजभूषण के खिलाफ दायर करेगी चार्जशीट
मिली जानकारी के अनुसार 15 जून को यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस चार्जशीट दायर करेगी. इससे पहले 7 जून को पहलवानों और सरकार के तरफ से केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच पांच से छह घंटे तक बात चली. जिसके बाद ये फैसला लिया गया कि 15 जून तक पहलवानों के आरोप के आधार पर जो केस बृजभूषण के खिलाफ दर्ज किया गया है उसकी चार्जशीट दायर कर दी जाएगी.