Amitabh Bachchan ने क्यों कहा “अब का गोड़वा जोड़े पड़ी का?”

Ek Sandesh Live

ट्विटर ने बीते कल यानी 20 अप्रैल की रात आम से लेकर कई खास लोगों के ट्विटर से ब्लू टिक हटा दिए है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स के नाम शामिल हैं.   अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा जैसे दिग्गजों नाम इस लिस्ट में शामिल है. इसके अलावा क्रिकेटर विराट कोहली और नेता राहुल गांधी का भी ब्लू टिक हटा दिया गया है. ऐसे में तमाम लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने ट्विटर सर्विस का भुगतान कर दिया है. वहीं, एक्टर अनुपम खेर का ब्लू टिक नहीं हटाया गया है.

अमिताभ ने ट्वीट कर जोड़े हाथ

ऐसे में बिग बी अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम…  तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं- Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम. अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??

बता दें कि अमिताभ बच्चन के अलावा भी कई स्टार्स ब्लू टिक के हटने से परेशान हैं. आदिति राव हैदरी लिखती हैं- एक समय मेरे पास भी ब्लू टिक था. वहीं, सांसद और अभिनेता रवि किशन ने लिखा- ब्लू टिक चला गया.

अमिताभ ने पहले भी किया था ट्वीट

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 19 अप्रैल को भी एक ट्वीट किया था जो काफी वायरल हुआ था. उस ट्वीट में उन्होंने अपने दुख को रखा था. उन्होंने लिखा था “अरे, Twitter मालिक भैया, ये Twitter पे एक Edit button भी लगा दो please. बार-बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा Tweet, delete करना पड़ता है, और ग़लत Tweet को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है. हाथ जोड़ रहे हैं.” उनके ट्वीट के बाद फैंस अमिताभ के मजाकिया अंदाज को खुब पसंद कर रहे हैं तो कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.