सलमान खान अपनी फैमिली एंटरटेनर किसी का भाई किसी की जान के साथ वापस आ गए हैं. सलमान खान की मूवी आज यानी 21 april, 2023 को ईद के मौके पर रिलीज हो गई. फिल्म 4 लंबे वर्षों के बाद इस उत्सव के स्लॉट में उनकी वापसी को चिह्नित करती है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश और जगपति बाबू भी आपको नजर आएंगे. किसी का भाई किसी की जान को हाल ही में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा 2 घंटे 24 मिनट के अनुमोदित रन टाइम के साथ U/A प्रमाणित किया गया था.
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को जी स्टूडियोज द्वारा वैश्विक स्तर पर आज रिलीज किया जा रहा है. इस मूवी के रिलीज होने के बाद सलमान खान लगातार ट्रेंडिंग में हैं. उनके आलोचक उन्हें बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं जब कोई फिल्म स्टार टारगेट ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं.
आपको बता दें कि सुशांत की सनसनीखेज मौत के नाम पर फिल्म किसी का भाई, किसी का जान को बायकॉट किया जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस बड़ी संख्या में फिल्म को साल 2023 की सबसे बड़ी डिजास्टर बता रहे हैं. सुशांत के फैंस द्वारा ही इस फिल्म का बायकॉट किया जा रहा है. इस फिल्म का बायकॉट सुशांत प्रीडिक्शन के नाम पर किया जा रहा है. इसमें दिवंगत एक्टर के फैंस का कहना है कि सुशांत ने बॉलीवुड के पतन की भविष्यवाणी की थी और सलमान खान की फिल्म भी इससे नहीं बच पाएगी
जहां कुछ लोग फिल्म से दूर रहने के लिए कह रहें हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किसी का भाई किसी की जान अपने आप एक फलॉप मूवी है. और इस फिल्म को बहिष्कार करने की जरूरत नहीं है.
किसी का भाई किसी की जान भारत में करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो बुधवार तक, दोपहर 1.30 बजे, किसी का भाई किसी की जान ने तीन श्रृंखलाओं – पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में 20,000 से भी ज्यादा टिकट बिके हैं.
बता दें किसी का भाई किसी की जान के अलावा, सलमान,शाहरुख खान की पठान में कैमियो करते नजर आए थे. उन्होंने हाल ही में कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 की भी घोषणा की है.
मिल रहे मिक्स रिव्यूज
वैसे तो सलमान के फैंस को ये मूवी काफी अच्छी लग रही है क्योंकि सलमान 4 सालों के बाद बड़े पर्दे पर दिखाई दे रहें हैं. क्रिटिक इस फिल्म को अच्छा और डिसपपॉइंट बतला रहें है. एक युजर ने इस फिल्म को फैमिली एंटरटेनर बताया और वहीं दुसरे युजर ने इस फिल्म को डिसपपॉइंट बतलाया.
वैसे इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में सलमान खान के अलावा शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल , विनाली भटनागर सहित अहम किरदारों में नजर आएंगे.