दिल्ली में पिछले कई दिनों से धरना दे रहें पहलवानों से बीते शनिवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की. गृह मंत्री से मिलने पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक गई हुई थी. जिसके बाद ये तीनों ने काम पर लौटने का फैसला लिया है.
शनिवार रात 11 बजे के करीब तीनों पहलवानों ने अमित शाह से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब दो घंटे तक चली. जिसमें पहलवानों ने अमित शाह से यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है. पहलवानों ने शाह के सामने जांच में देरी का भी मुद्दा उठाया.
अमित शाह का आश्वाशन
गृह मंत्री ने पहलवानों की बात सुनने के बाद बिना किसी भेदभाव के जांच को पूरा करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम करेगी. पुलिस जांच में जुटी है. सुत्रों के अनुसार शाह ने पहलवानों को समझदारी से काम लेने को कहा है. उन्होंने पहलवानों से उनका आंदोलन समाप्त करने को कहा. साथ ही यह आश्वाशन दिया कि खिलाड़ियों पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की जाएगी. साथ ही अमित शाह ने भी पहलवानों से सवाल किया कि क्या पुलिस को काम करने के लिए समय नहीं देना चाहिए? इस बैठक में पहलवानों के तरफ से बृजभूषण की गिरफ्तारी पर पूरा जोर दिया गया.
काम पर लौटे पहलवान, लेकिन लड़ाई जारी
मुलाकात के बाद आज तीनों पहलवानों ने अपने काम पर लौटने का फैसला लिया है. जिसके बाद लोगों के बीच ये चर्चा का विषय बना हुआ था कि शायद अब आंदोलन खत्म हो जाएगा. इस पर साक्षी मलिक और बजंरग पुनिया ने ट्वीट कर काम पर लौटने की बात कही लेकिन आंदोलन खत्म करने की बात को गलत बताया है. साक्षी मलिक ने ट्वीट कर लिखा “ये खबर बिल्कुल ग़लत है. इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा. सत्याग्रह के साथ-साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूं. इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है. कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए”.