राजस्थान के भीलवाड़ा से प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आपने कई बार प्रेमियों को घर छोड़कर भागने के किस्से जरुर सुने होंगे, ये भी सुना होगा कि उनके घर वाले भी नाराज हो गए हैं.लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी के भाग जाने से घर वालों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया हो. राजस्थान में ऐसा ही किस्सा देखने को मिला, घर से बेटी भाग गई तो परिवार वालों ने उसे मृत घोषित कर दिया और लोगों को भोज के लिए आमंत्रण कार्ड भी भेज दिया.
क्या है मामला
रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक लड़की अपनी ही जाति के युवक के साथ घर से भाग गई. परिवार वालों ने पुलिस में इस बात की शिकायत की. शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लिया और लड़की को ढूंढ कर ले आयी. परिजनों की मौजूदगी में लड़की से बात की गई. लड़की ने पुलिस के सामने अपने परिजनों को पहचानने से इंकार कर दिया और युवक के साथ चली गई.
बेटी ने जब अपने परिवार वालों को पहचानने से इंकार कर दिया तो बेटी के इस फैसले से परिवार इतना आहत हुआ कि उन्होंने अपनी बेटी को मरा हुआ मान लिया इतना ही नहीं उसके नाम से श्राद्ध क्रम भी कराए जा रहे हैं. लड़की के मृत्यु भोज के लिए परिवार वालों ने आमंत्रण कार्ड भी छपवा दिया और लोगों में बांट दिया. यह अनोखा आमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.