ये सेवा, समर्पण और गरीब कल्याण की नीतियों की जीत है : अन्नपूर्णा देवी

360° Ek Sandesh Live Politics States

Eksandesh Desk

कोडरमा : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने अपनी जीत के लिए कोडरमा संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं, भाजपा और आजसू के सभी कार्यकर्ताओं और भाजपा संगठन से जुड़े सभी नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि कोडरमा में सेवा, समर्पण और गरीब कल्याण की जीत हुई है, नारी सम्मान की जीत हुई है, कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के जन जन और कण कण से उनके आत्मीय तथा भावनात्मक रिश्ते की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को समर्पित है, गृह मंत्री अमित शाह के सशक्त भारत को समर्पित है और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सेवा – समर्पण – संगठन के सूत्र को समर्पित है। 

विजयी होने के बाद मीडिया से मुखातिब अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मैं हमेशा कहती हूं कि मैं बहू बनकर कोडरमा आई और यहां के एक एक आंगन ने मुझे बेटी की तरह अपनाया। राजनीति के क्षेत्र में ऐसा स्नेह, इतनी आत्मीयता किस्मत वालों को नसीब होता है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं और यह आत्मीयता ही मुझे अनवरत सेवा की प्रेरणा देती है। मेरे परिवारजनों ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए मुझे सेवा का मौका दिया है, मैं आजीवन अनवरत और अथक सेवा के माध्यम से अपने परिवारजनों के स्नेह का ऋण सूद सहित चुकाने की कोशिश करूंगी। चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  दूरदर्शी नेतृत्व, मोदी सरकार के 10 साल के जनहितकारी कार्यों और भाजपा की नीतियों को पसंद करती है। देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सशक्त सरकार बनेगी और मुझे खुशी है कि इसमें कोडरमा संसदीय क्षेत्र की महान जनता का योगदान भी शामिल होगा।