यूजी-2022 एवं पीजी-2023 सत्र के अंतिम सेमेस्टर परिणाम में देरी से छात्रों को हो रही है भारी परेशानी

360° Education Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

राँची: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, राँची के स्नातक (यूजी) सत्र 2022–25 एवं स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2023–25 के छात्रों को अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में हो रही देरी के कारण उच्च शिक्षा एवं प्लेसमेंट के अवसरों से वंचित होना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय के कुछ विभागों द्वारा परिणाम की ऑनलाइन घोषणा कर दी गई है, परंतु अभी तक मूल हार्ड कॉपी संबंधित विभागों को प्राप्त नहीं हुई है, जिससे छात्रों को प्रमाण-पत्र एवं अंकपत्र नहीं मिल पा रहे हैं।

आजसू छात्र संघ के संयोजक रवि रौशन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपकर इस मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई की माँग की। ज्ञापन में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं को रेखांकित किया गया।

प्लेसमेंट की बाधा: कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे विषयों के छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में जॉब इंटरव्यू के लिए हार्ड कॉपी में अंकपत्र की आवश्यकता होती है। समय पर परिणाम नहीं मिलने के कारण छात्र महत्वपूर्ण प्लेसमेंट अवसरों से वंचित हो रहे हैं।

विशेष परीक्षा की माँग: यदि कोई छात्र अंतिम सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण होता है, तो उसके लिए शीघ्र विशेष परीक्षा (Special Examination) आयोजित की जानी चाहिए ताकि शैक्षणिक वर्ष व्यर्थ न जाए। साथ ही सत्र 2022–25 के छात्रों के लिए सेमेस्टर 3, 4, 5 एवं 6 की विशेष परीक्षाएँ आयोजित की जाएँ।

NEP 2020 की असंगति: चूंकि यह सत्र पुरानी शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत आता है और आगामी वर्षों में NEP 2020 लागू किया जाएगा, अतः वर्तमान छात्रों को पुराने पाठ्यक्रम के अनुसार ही विशेष परीक्षा का अवसर मिलना चाहिए।

    छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन से माँग की है कि

    सेमेस्टर-6 का परिणाम यथाशीघ्र प्रकाशित किया जाए, छात्रों को मूल अंकपत्र (हार्ड कॉपी) समय पर प्रदान किया जाए, अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए विशेष परीक्षा की घोषणा की जाए, सत्र 2022–25 हेतु विशेष सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। रवि रौशन ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन शीघ्र सकारात्मक पहल नहीं करता है, तो छात्र संघ चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा। रवि रौशन,योगेश महतो, नितेश शर्मा, प्रशांत महतो सूरज महतो उपस्थित थे।

    Spread the love