Eksandeshlive Desk
जमुआ (गिरिडीह ): झारखंड के माथे पर दलालों और बिचौलियों ने गरीबों और भ्रष्टाचार लिख दिया है. बड़े-बड़े कई मामलों को आपने सुना होगा पर बिचौलिये गरीबों की थाली का निवाला भी डकर गए. इसका ताजा उदाहरण, जमुआ प्रंखड़ में देखने को मिलेगा जहां जन वितरण प्रणाली से त्रस्त ग्रामीण आज सड़क पर उतर आए. झारखंड यूथ फोर्स के बैनर तले हजारों की संख्या में ग्रामीण जमुआ प्रंखड़ कार्यालय में तालाबंदी करने पहुंचे. इसके बाद धरना अनिश्चितकालीन रूप में तब्दील हो गया धरना शुक्रवार को भी जारी रहा जमुआ प्रखंड में जन वितरण प्रणाली में हुए गबन व दोषी पदाधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने जनवरी, फरवरी माह का राशन सही तरीके से डीलरों को आवंटित करते हुए गरीबों के राशन वितरण सुनिश्चित करने समेत जमुआअंचल कार्यालय में जमीन म्युटेशन जाति प्रमाण पत्र समेत तमाम कागजी प्रक्रिया व प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में हजारों की संख्या में महिला पुरुष रैली की सकल में प्रखंड कार्यालय पहुंचे और राशन कालाबाजरी समेत प्रशासन और सरकार के विरुद्ध में जमकर नारेबाजी की. पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत पुलिस बल भी काफी संख्या में मौजूद थे. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत का सामना भी करना पड़ा .