पिपरवार संवाददाता: यूसीडब्लूयु के पिपरवार क्षेत्रीय कार्यालय में असंगठित मजदूरों की समस्या को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष मुंद्रिका प्रसाद और संचालन बाबुलाल राम ने किया। इस बैठक में बचरा साइडिंग के मजदूरों का वेतन हाई पावर कमिटी में जो फैसला हुई है । उसके आधार पर वेतन भुगतान नहीं किए जाने, असंगठित मजदूरों को ड्यूटी के दौरान जुता टोपी नहीं देने समेत अन्य समस्याओं को लेकर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया गया। एचईएमएस कम्पनी का टेंडर होने के बाद से मजदूरों एवं मुन्सी को सात हजार और पेलोडर ऑपरेटर को बारह हजार रुपए का भुगतान किया जा रहा है जिससे सभी मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि ठेका कंपनी के द्वारा बचरा साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों को हाई पावर कमिटि के निर्णय के अनुसार वेतन भुगतान नहीं किया गया तो युसीडब्लूयु पिपरवार क्षेत्र में जोरदार आंदोलन करेगी। बैठक में असंगठित मजदूरों की समस्या को लेकर सीएचपी परियोजना पदाधिकारी से मुलाकात कर समस्या को रखने का भी निर्णय लिया गया।इस बैठक में कामेश्वर राम, बाबूलाल राम, विमल महतो, मोङ्म अब्दुल्ला, कयूम अंसारी, रामजीत राम, गणेश राम, गंगा राम, लकेश्वर लाल, अनिल कुमार, ललकु भुइयां, जनार्दन गिरि, चमन महतो, मुंशी महतो, मुनेश्वर महतो, रविंद्र महतो, भोला महतो, किशुन महतो, दिलीप चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे