पत्नी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची: अनगड़ा थाना के जोन्हा जराडीह करम टुंगरी निवासी रमेश उरांव को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में मेसरा ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने जोन्हा बाजार से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि सात जनवरी को मेसरा क्षेत्र के रूदिया कॉलोनी में किराए के मकान में मेसरा पुलिस ने महिला का शव बरामद किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पति ने अपने बयान में बताया कि वह नशे की हालत में अपने पत्नी से बकझक होने लगी बकझक के क्रम में वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर गंभीर कर दिया,और वह मर गई। उसके पति ने बाहर से दरवाजा लगा कर भाग गया।