sunil
रांची : पेपर लीक मामले पर आजसू पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष सह गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित तौर पर हुए पेपर लीक ने एक बार फिर हेमंत सरकार के काम करने के तरीके और युवाओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता की कलाई खोल कर रख दी है। नौकरी का झूठा वादा कर सत्ता में आने वाली इस सरकार ने सबसे अधिक राज्य के युवाओं को छलने का काम किया है। आज इनकी गलत नीतियों के चलते छात्रों का भविष्य अधर में लटका है। इनका काम सिर्फ परीक्षा फॉर्म निकाल कर छात्रों को कुछ और दिनों के लिए अंधेरे में रखने का है। इनके पास कदाचारमुक्त परीक्षा कराने और उस परीक्षा का ससमय परिणाम जारी करने का कोई भी रोडमैप ही नहीं है। युवाओं की भावनाओं, समय और भविष्य से खिलवाड़ करने वाली हेमंत सरकार को आने वाले समय में इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ साथ राज्य के भविष्य को भी अंधेरे में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं। सरकार कहती है कि कदाचार और पर्चा लीक रोकने के कानून बनाया गया है लेकिन उस कानून का भय कहीं नहीं दिखता है। इस खेल में सरकार का भी संरक्षण है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए का इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। अब माफी का समय तो नहीं है फिर भी मुख्यमंत्री को अपनी गलती स्वीकार करते हुए राज्य के सभी युवाओं से माफी मांगनी चाहिए।