युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम: एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटाबांकी डैम के पास मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने मैदान में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। मृतक की पहचान टेल्को खड़ंगाझार निवासी 30 वर्षीय रोनी मन्ना के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार, रोनी मंगलवार शाम करीब चार बजे घर से निकला था। परिजनों का कहना है कि वह सामान्य दिनों की तरह बाहर गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजन जब उससे संपर्क करने की कोशिश करने लगे तो उसका मोबाइल फोन बज रहा था, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। इससे घरवालों की चिंता बढ़ गई और उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।

मोबाइल की लोकेशन खंगालने पर उसकी आखिरी स्थिति छोटाबांकी डैम इलाके में मिली। परिजन जब वहां पहुंचे तो उन्होंने मैदान में रोनी का शव देखा। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही एमजीएम थाना प्रभारी सचिन दास अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एमजीएम थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है, रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

Spread the love