सुशांत के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड में इन दिनों अपराधीक घटनाएं बढ़ी है.कभी मोबाइल चोरी ,तो कभी रस्सी पर लटके युवकों का शव, तो कभी लोहे व तार की चोरी की घटनाएं घटती रहती है .इसी बीच एक सप्ताह के अंदर दो युवकों का शव फांसी पर लटका हुआ मिला. इन दो युवकों के संदेहात्मक मौत से बड़कागांव के लोग चिंतित है. सभी की निगाहें बड़कागांव पुलिस पर टिकी है, कि मुकेश सिंह एवं सुशांत कुमार की मौत का मामला कब सुलझेगा. ज्ञात हो की 24 अगस्त को बड़कागांव प्रखंड के ग्राम ढेंगा स्थित ओएनजीसी गैस प्लांट के पुराने भवन में कदमाडीह निवासी नेतलाल सिंह का 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार सिंह की लास रस्सी पर लटका हुआ मिला था l इस मौत के पीछे हत्या थी या आत्महत्या इसकी गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी की दूसरी घटना घट गई. 27 अगस्त को बड़कागांव टंडवा रोड स्थित बेल चौक निवासी आजसू पार्टी के नेता शशि कुमार मेहता का 27 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार का शव भी उसके कमरे में टुलू पंप के ड्राइवरी पाइप से सीलिंग पंखा के सहारे लटका हुआ मिला l सुशांत का शव उसके बेड में बैठा हुआ अवस्था में मिला , जो आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की ओर इशारा कर रही थी l इस घटना को मृतक के परिजनों ने हत्या कहकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी. मृतक सुशांत के पिता शशि कुमार मेहता ने बड़कागांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सीबीआई से जांच की मांग की है. दिए गए आवेदन में सुशांत के दोस्त निलेश, विशाल, शिवम और एक लड़की सुरभि के नाम आवेदन में जिक्र है. मृतक के पिता ने आवेदन में लिखा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि इन चारों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ करती है तो घटना का पर्दाफाश हो जाएगा l आवेदन में पिता शशि कुमार मेहता ने पोस्टमार्टम में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है ,कहा है कि पोस्टमार्टम के दौरान शरीर से पूरा कपड़ा भी नहीं उतार गया , जब पोस्टमार्टम करा कर शरीर को घर भेजा गया तो ,अंतिम स्नान कराने के दौरान यह पाया गया कि सुशांत के शरीर में कई जगह चोट के निशान थे.और गुप्तांग को बुरी तरह से कुचला गया था , जिससे यह साफ जाहिर होता है कि उसकी निर्मम हत्या की गई है. इस संबंध में केस के अनुसंधानकर्ता अमित कुमार का कहना है कि मैं किसी कारणवश बाहर में हूं .आने के बाद बताऊंगा l इस बीच स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद मृतक (सुशांत) के परिजनों से मुलाकात की है और डीएसपी और एसपी से खुद बात की और परिवार वालों को भी बात कराई और और उच्च स्तरीय जांच की मांग की, पुलिस अधीक्षक ने मृतक के परिवार वालों को जल्द से जल्द इस पूरे मामले का उद्वेदन करने और दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।