Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत अंतर्गत राजबांध गांव में रविवार को 20 वर्षीय नीलिमा महतो ने फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली। घटना के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। मृतका के दादा-दादी खेत में काम कर रहे थे, जबकि मां किसी जरूरी कार्य से बाहर गई थीं।
पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया : मृतका के छोटे भाई रंजन महतो ने बताया कि बहन ने उसे तालाब में नहाने के लिए कहा और जैसे ही वह वहां गया, नीलिमा ने यह कदम उठा लिया। गांव की एक बच्ची ने सबसे पहले नीलिमा को फंदे पर लटका देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवती को नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चाकुलिया ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना के एसआई कबिंद्र पोद्दार और सुकलाल हांसदा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
