AMIT RANJAN
कोलेबिरा: प्रखंड संसाधन केंद्र कोलेबिरा में आगामी 11 जून मंगलवार को पूर्वाह्न 9 बजे से दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में 6 से 18 वर्ष के दिब्यांग बच्चों की जांच की जाएगी एवम उन्हें निःशुल्क व्हीलचेयर, कैलिपर, ट्राइसाइकिल, बैशाखी, हियरिंग ऐड इत्यादि सामग्री प्रदान की जाएगी। थेरेपिस्ट जयप्रकाश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के समावेशी शिक्षा के तहत यह दिव्यांगता जांच शिविर आयोजित किया गया है। इन्होंने इस शिविर में अधिकाधिक संख्या में दिव्यांग बच्चों को लाकर लाभान्वित करने की अपील शिक्षकों, अभिभावकों, एवं समाजसेवी बंधुओं से की है।